- October 17, 2023
Fashion & Lifestyle Meri Saheli Exhibition आगरा में लगेगी फैशन एंड लाइफ़स्टाइल ‘मेरी सहेली एग्जीबिशन’
आगरा (उत्तर प्रदेश): आगरा और आसपास के जिलों की घरेलू महिलाओं के हूनर को निखारने और उन्हें मंच देने का काम मुक्ता अग्रवाल और पूजा मित्तल कर रही हैं. दोनों बीते चार साल से घरेलू महिलाओं के शौक और हुनर को एक प्लेटफार्म प्रदान कर रही हैं. आगरा में मंगलवार को मुक्ता अग्रवाल और पूजा मित्तल की ओर से फैशन और लाइफ स्टाइल पर केंद्रित पांचवी मेरी सहेली एग्जीबिशन लगेगी. जो मंगलवार, 17 अक्टूबर 2023 सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक कमला नगर स्थित सेलिब्रेशन होटल में लगाई जाएगी.
पूजा और मुक्ता बताती हैं कि – “करवाचौथ और दिवाली के उपलक्ष्य में इस बार की प्रदर्शनी करवाचौथ और दिवाली स्पेशल रहेगी. प्रदर्शनी की मुख्य अतिथि, आगरा के जाने माने प्लेग्रुप स्कूल, सेविंग सीड्स प्ले स्कूल की ओनर दीक्षा अस्वनी . वह सर्टफिइड पेरेंटिंग एंड लिफ़ कोच है| इतना ही नहीं, वह सक्सेस ज्ञान इंडिया द्वारा आयोजित आल इंडिया स्पीकिंग कम्पटीशन मे, सुपर 250 स्पीकर के अंतर्गत हैं।
घरेलू महिलाओं के शौक और हुनर को प्लेटफार्म प्रदान करने वाली मुक्ता अग्रवाल और पूजा मित्तल.
60 घरेलू महिलाओं की होंगी 60 स्टाॅल: पूजा और मुक्ता बताती हैं कि, अनूठी प्रदर्शनी में आगरा, टूंडला, हापुड़ और फिरोजाबाद की 60 घरेलू महिलाओं की 60 स्टॉल्स होंगी. जहां पर उनके हुनर और शौक में बनाए गए प्रोडेक्ट की प्रदर्शनी होगी.
विभिन्न चीज़ो का होगा प्रदर्शन : पूजा और मुक्ता बताती हैं कि, प्रदर्शनी में सभी दर्शकों के लिए गेम्स, चाट पकौड़ी और फन एंटरटेनमेंट के साथ साथ गिफ्ट और लकी कूपन का ड्रॉ निकलेगा. इस प्रदर्शनी में आपको आपरेल्स, एक्सेसरीज,फुटवियर,होम देकर,दिवाली देकर,ज्वेलरी, स्किन कई, जैसी चीज़े देखने और खरीदने मिलेंगी.
Celebration Restaurant Kamla Nagar Agra: D-8, Professors Colony, Ghatwasan, Kamla Nagar, Agra, Uttar Pradesh 282004
Mukta Agarwal: 7302115769
Pooja Mittal: 9319031734