उरई। बृजकुंवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल में मेजर ध्यानचंद्र की स्मृति को समर्पित राष्ट्रीय खेल दिवस का मंगलवार को धूमधाम से आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक अजय इटौरिया ने फीता काटकर विभिन्न खेलों का शुभारंभ किया। विद्यालय की चेयरमेन सुविधा इटौरिया और प्रधानाचार्या सीमा श्रीखंडे को 12वीं कक्षा की छात्राओं माही और साक्षी ने गुलदस्ता भेंट किये। इस दौरान छात्रों ने एक से एक बढ़कर खेल के करतब दिखाये। 12वीं की छात्रा खुशी यादव ने देशभक्ति से ओतप्रोत भाषण से सारे छात्र छात्राओं को तरंगित कर दिया। छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के पिरामिड दर्शाये गये। कक्षा 12 के छात्रों पीयूष, रिषभ सिंह, हर्ष पाल, अरबाज अहमद ने जब पिरामिड के ऊपर राष्ट्र ध्वज लेकर भारत माता की जय के नारे लगाये तो छात्रों में जोश भर गया। छात्राओं ने भारतीय ध्वज का रंगारंग प्रदर्शन किया। अशोक चक्र को बहुत खूबसूरती से दर्शाया गया। प्रबंधक अजय इटौरिया ने सभी बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षा अध्यापक आकाश बाथम, सांतनु गुप्ता ने कहा कि खेल दिवस का उद्देश्य लोगों को खेलों से जोड़कर उनमें उमंग पैदा करना है। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य आशीष तिवारी, पुरूषोत्तम पुरवार, गोविंद सिंह, देवेश पाठक, महेश कुशवाहा, मनीष गुप्ता, नीरजा त्रिपाठी, श्वेता तिवारी, ममता वर्मा आदि उपस्थित रहे।
For the excursion, Priyanka Chopra wore a checked brown furnish and a coordinating coat. She wore glasses and moreover carried a bag. Actor Priyanka Chopra has shared a post on…
Anu Malik shared that individuals ought to know he composed Woh Ladki Jo and Abhijeet Bhattacharya sang it. He praised Shah Rukh Khan, on whom the melody was picturised. Music…
After the Andhra Pradesh government declared a ticket cost climb for Pushpa 2: The Run the show, on-screen character Allu Arjun communicated his sincere gratitude. After the Andhra Pradesh government…