उरई। विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुयी जिसमें खराब काम के कारण कोंच की प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती चन्द्रप्रभा को चेतावनी देते हुये मुख्य सेविका ऊषा देवी का वेतन रोक दिया गया। इसी तरह प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी रामपुरा और कदौरा को कड़ी चेतावनी जारी की गयी। बैठक में सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर की समस्त फीडिंग लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत पूरी करें अन्यथा कार्यकत्री व क्षेत्रीय मुख्य सेविका के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि वीएचएसएनडी सत्रों पर सैम व मैम बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर ई कवच पर उसकी फीडिंग करायी जाये। गोद लिये गये आंगनबाड़ी केन्द्रों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह 15 तारीख तक आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर सूचना जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करायें। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र पर पायी गयी कमियों को संबन्धित विभाग के सहयोग से शीघ्र पूर्ण करायें जिससे आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में उन्हें विक्सित कराया जा सके।
Mumbai Indians’ premier fast bowler, Jasprit Bumrah, is set to miss the initial matches of the Indian Premier League (IPL) 2025 season due to a stress-related injury in his lower…
By Dr. Sonamm Tiwari Did you know that nearly half of all pregnancies in India are classified as “high-risk”? This is due to a variety of factors, from short birth…
CMF, the sub-brand of Nothing known for its minimalist design and competitive pricing, has officially confirmed the launch of its next smartphone — the CMF Phone 2 — in India.…