• August 31, 2023

मतदाता सूचियों के नये व्यवस्थापन में भाजपा कार्यकर्ताओं को सहभागिता के निर्देश

मतदाता सूचियों के नये व्यवस्थापन में भाजपा कार्यकर्ताओं को सहभागिता के निर्देश

कोंच-उरई।
शनिवार को गहोई भवन में भाजपा के नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया की अध्यक्षता में वोटर चेतना महाभियान की मंडल कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमें नये वोटर बनाने में पार्टीजनों की भूमिका के बारे में कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया।
नगर भाजपा के तत्वावधान में आयोजित इस मंडल कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष नागेन्द्र गुप्ता के अलावा विशिष्ट अतिथि के बतौर नगर प्रभारी अनिल बहुगुणा उपस्थित हुये। साथ में जिला मंत्री अंजू अग्रवाल, विधानसभा संयोजक सुनीलकांत तिवारी और नगर संयोजक महामंत्री ओपी कुशवाहा की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर  पुष्पार्चन किया। तदुपरांत कार्यशाला को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि नागेन्द्र गुप्ता ने बताया कि प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर मतदाता सूची के सत्यापन, नये मतदाताओं के पंजीकरण एवं मतदाता सूची में सुधार कराने के लिये अभियान शुरू किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत जिला, विधानसभा और मंडल स्तर पर विशेष कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गये हैं। सर्वप्रथम 28 अगस्त से 10 अक्टूबर तक बीएलओ घर घर जाकर जो सत्यापन करेंगे उस समय बूथ स्तर के हमारे कार्यकर्ताओं को फाॅर्म 6 भरवाकर उनके साथ सत्यापन में सहभागिता करनी है। 17 अक्टूबर को अंतरिम वोटर सूची के प्रकाशन के बाद 31 नवंबर तक मतदाता सूची की जांच का समय है जिसमें हमारे कार्यकर्ताओं को आपत्तियां दाखिल कराकर उनका निस्तारण करवाना है।
बैठक का संचालन पूर्व नगर अध्यक्ष कमलेश चैपड़ा ने किया। बैठक का समापन करते हुये नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने आभार जताया। इस दौरान नगर महामंत्री ओपी कुशवाहा, उपाध्यक्ष मनीष नगरिया, मंत्री राघवेन्द्र निरंजन, धर्मेन्द्र राठौर, प्रदीप वर्मा, महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष मीरा चंदेरिया, अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष इलयास मकरानी आदि ने मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष शम्भू दयाल स्वर्णकार, विनोद गुर्जर, राजेश्वरी यादव, मूलचन्द कुशवाहा, पूर्व सभासद अनिल अग्रवाल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रांतीय कार्य समिति के सदस्य बादाम सिंह कुशवाहा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सोनी, सुशील दूरवार, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, नगर मंत्री अर्चना सोनी, नंदिनी पटेल, संगीता पटेल, मंजुला पाटकर, सुमन चैपड़ा, सरोज मिश्रा, अवध यादव, श्यामबिहारी गुप्ता, डीके सोनी, नरेन्द्र विश्वकर्मा, नरेश वर्मा, अमित उपाध्याय, रविकांत कुशवाहा, अनिल वर्मा, गौरव तिवारी, विवेक द्विवेदी, मुकेश राठौर, सौरभ पुरवार, प्रेमनारायण वर्मा, बाबूराम पाल, विकास पटेल धनौरा, अनिल पटेल, अजय कुशवाहा छोटू, नदीम मकरानी, अभिनव सिंह गहलोत, चन्द्रशेखर यादव, रामजी गुप्ता, रविन्द्र रायकवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related post

Amitabh Bachchan could have stopped my split with Javed Akhtar, says Salim Khan

Amitabh Bachchan could have stopped my split with Javed Akhtar, says Salim Khan

The world of Bollywood has witnessed many partnerships that have shaped its legacy, but few were as impactful as the legendary writing duo Salim-Javed. Salim Khan and Javed Akhtar, often…
Paralympics 2024 Day 10 LIVE Updates: Three Athletics Medal Events Today, India Chase 30 Mark

Paralympics 2024 Day 10 LIVE Updates: Three Athletics Medal Events Today, India Chase 30 Mark

Fritz beat Tiafoe in a pulsating five-set contest 4-6, 7-5, 4-6, 6-4, 6-1 to set up a final against World No. 1 Jannik Sinner. In an all-American semi-final that went right…
Kapil Sharma Postponed US Tour Because of IC 814: The Kandahar Hijack, Told Rajiv Thakur ‘Tu Series Kar…’

Kapil Sharma Postponed US Tour Because of IC 814: The Kandahar Hijack, Told Rajiv Thakur ‘Tu Series Kar…’

Rajiv Thakur reveals Kapil Sharma postponed his US tour to accommodate his shooting schedule for IC 814: The Kandahar Hijack. Rajiv Thakur, otherwise seen in Kapil Sharma’s comedy shows, recently…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *